कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गाँव इनायतनगर निवासी राज शाक्य उम्र 9 वर्ष पुत्र विजेन्द्र शाक्य जो की आदर्श इण्टर कालेज पितौरा में कक्षा 3 का छात्र था। राज अपने परिवार के बच्चों के साथ घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बाबा जयदेव के आम के बाग में खेलने गया था। खेलते-खेलते वहाँ पर कोल्डड्रिंक की बोतल में रखी कीटनाशक दवा को राज ने कोल्डड्रिंक समझकर पी लिया। कुछ ही देर बाद राज की हालत बिगडऩे लगी। बाबा जयदेव, पिता विजेन्द्र सहित अन्य परिजन नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आये। जहाँ ड्युटी पर तैनात चिकित्सक डा0 विपिन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में डाक्टर ने राज को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाते ही कोतवाली कायमगंज के कस्बा चौकी इंचार्ज नागेन्द्र सिंह, कांस्टेबिल सचिन कुमार, कांस्टेबिल विजय गुर्जर ने मौके पर पहुँच कर जॉच पड़ताल कर मृतक राज के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौत की सूचना पाते ही मृतक की मां पूनम सहित छोटे भाई मिन्थू का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।