कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अनियंत्रित बिक्की बिजली के पोल से टकराकर खाई में जा गिरी। जिससे अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यामनगर निवासी अधेड़ मुकेश गिहार उम्र 50 वर्षीय पुत्र दुलारे गिहार जो की फेरी व सिलबट्टा में दांत लगाने का कार्य करता था। रोज की भांति मुकेश बिक्की द्वारा अचरा की ओर गया था। वहां से वापस लौटते समय ग्राम लुधैया चौलहा कोतवाली कायमगज के पास पहुँचते ही अनियत्रित होकर बिक्की विद्युत पोल से टकराकर खाई में गिर गयी। जिससे मुकेश गिहार की गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। वहाँ से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही एसएसआई हल्का इन्चार्ज सुरजीत कुमार यादव ने मय हमराह के साथ मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल की तथा मृतक के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवायाष। मृतक के पुत्र सचिन, राज, अजीत का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। पुत्रों ने बताया कि वह तीन भाई और दो बहनें हैं। बहनों की शादी हो चुकी है।
अनियंत्रित बिक्की विद्युत पोल से टकराकर खाई में पलटी, अधेड़ की मौत
