सूचना पर पहुंचे किशोर के भाई ने सौतेले पिता पर लगाया हत्या का आरोप
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थाना क्षेत्र ग्राम दादूपुर निवासी खुशी पुत्री मुकेश कुमार उम्र 8 वर्ष जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मासूम कुछ समय से बीमार चल रही थी। गुरुवार को उसकी मौत हो गई। उधर मौत की सूचना मासूम के भाई को दी गई। जब भाई परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा तो भाई ने सौतेले पिता पर हत्या का आरोप लगाते हुए शमशाबाद थाना पुलिस को सूचना दी। उधर सूचना के बाद मौके पहुंची थाना पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरनाम सिंह ने बताया 8 वर्षीय किशोरी जो कुछ समय से बीमार चल रही थी। गुरुवार को उसकी मौत हो गई। बताया गया है मृतक किशोरी के भाई की सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की। साथ ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से भी पूछताछ की।
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत
