फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मजदूरी करने गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गयी। परिजनों ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार राहुल जाटव उम्र 35 पुत्र रामेश्वर निवासी पट्टी दारापुर थाना राजेपुर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार को वह चाचूपुर में मजदूरी करने गया था। जब वह वापस लौटी, तो उसकी हालत खराब थी। परिजन आनन-फानन में लेकर उसे लोहिया अश्पताल पहुंचेे। जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस नेेेे शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी सोनी व तीन बेटी व एक बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।
मजदूरी करने गये युवक की हालत बिगड़ी, मौत
