यू.पी. बोर्ड की पुस्तकों के पाठ्यक्रम और कवर पृष्ठ अलग-अलग प्रकाशक छपेंगे

जुलाई में पुस्तकें बिक्री हेतु होंगी उपलब्ध
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई जाने वाली एन.सी.ई.आर.टी. की पुस्तकें जुलाई के पहले सप्ताह में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेंगी। इस संबंध में पुस्तक प्रकाशकों को आदेश जारी कर दिया गया है।
यू.पी. बोर्ड ने एन.सी.ई.आर.टी. आधारित कक्षा 9 से 12 तक के लिए 36 विषयों की 70 किताबें प्रकाशित करने के लिए टेण्डर जारी कर दिया है। इस वर्ष पहली बार पुस्तकों के कवर पृष्ठ आकर्षक बनाने के उद्देश्य से अलग प्रकाशक होंगे और पुस्तक का पाठ्यक्रम अलग प्रकाशक से छपवाये जाने का शासन से निर्णय लिया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि प्रकाशक निर्धारित संख्या से अधिक पुस्तकें न छाप सके।

अनुदानित प्राथमिक विद्यालयों का बंद होगा अनुदान

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित होने वाले अनुदानित प्राथमिक विद्यालयों को दिया जाने वाला अनुदान शासन ने बंद कराने का निर्णय लिया है। उ0प्र0 शासन के उप सचिव रजनीकांत ने निदेशक समाज कल्याण को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 21-ए के तहत 14 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा देना राज्य सरकार का कर्तव्य है, जिसके अनुपालन में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा हर गांव में प्राइमरी विद्यालय संचालित हैं। इस संबंध में निजी प्रबंध तंत्र द्वारा संचालित बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित प्राथमिक विद्यालयों को दिये जा रहे अनुदान को खत्म किये जाने हेतु सुस्पष्ट/तार्किक प्रस्ताव शासन को उपलब्ध करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *