मृत युवक की हुई पहचान, पुलिस चौकी पहुंचे परिजन, दी तहरीर

मड़िहान मिर्जापुर: चुनार कोतवाली क्षेत्र के शक्तेशगढ़ चौकी अंतर्गत परमहंस आश्रम परिसर में गुरुवार की दोपहर ढाई बजे अरहर के खेत में मिले अर्ध नग्न खून से लथपथ युवक के शव की हुई पहचान,परिजनों ने पुलिस चौकी शक्तेशगढ़ में दी तहरीर।
वाराणसी जनपद के रामनगर सुल्तानपुर निवासी मृतक के भाई आकाश मौर्य ने बताया कि 5 जनवरी को बड़ा भाई 30 वर्षीय विशाल मौर्य घर से बाइक लेकर राजगढ़ थाना क्षेत्र के कोन भरूंहवा गांव पाही पर खेत के लिए निकला था। 6 जनवरी तक भाई से फोन पर बातचीत हो रही थी परंतु उसी शाम से भाई का मोबाइल फोन बंद आने लगा। कोई हाल खबर नहीं मिलने पर थक हार कर पिता बाबूलाल मौर्य के साथ अपने भी खेत पर पहुंचे।भाई का कोई अता पता नहीं चलने पर नातेदारी रिस्तेदारी में खोजबीन किया परंतु कोई भी जानकारी न मिलने की दशा देखते हुए 9 जनवरी को राजगढ़ थाने में दो नाम जद आरोपियों के खिलाफ ताहिर भी दी। राजगढ़ थाना अध्यक्ष महेंद्र सिंह पटेल मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गए।बताया कि दोनों आरोपियों से स्प्लेंडर बाइक की ईएमआई जमा करने हेतु विवाद हुआ था। अखबार एवं सोशल मीडिया पर चलाई जा रही खबरों के आधार पर बड़े भाई की पहचान कर पाए। वही 30 वर्षीय विशाल की मौत की खबर लगते ही मां सुशीला देवी पत्नी ज्योति मौर्य और उनके 3 वर्षीय पुत्र यश मौर्य का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। सन 2010 में ढाई बीघा जमीन लिया गया था।सात वर्षो से पूरे परिवार सहित कोनभरुहवा गांव में ही खेती बाड़ी कर जीवन यापन करते आ रहे थे।विगत 2 वर्ष पहले आकाश मौर्य बिजली की करंट से झुलस गया।जिसे लेकर इलाज हेतु सारे परिजन अपने गृह जनपद वाराणसी चले गए।धान की मड़ाई हेतु पूरा परिवार गांव आया हुआ था। इसके बाद दोबारा से फिर दिसंबर माह में सभी अपने घर रामनगर वापस चले गए। शक्तेशगढ पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया की परिजनों की निशानी पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *