फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डीजल रिफायनरी फैक्ट्री में भीषण आग के मामले में गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि आग फैक्ट्री से संबंधित एक चालक फैक्ट्री के अंदर खाना बना रहा था, इसी दौरान अचानक गैस चूल्हे में आग लग गयी और देखते ही देखते उसने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल ट्रक ड्राइवर अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। उसकी तलाश की जा रही है। उसके पकड़े जाने पर ही आग के मुख्य कारण का पता चल सकेगा।
खाना बनाते समय चूल्हे में लगी आग ने फैक्ट्री को लिया अपने चपेट में
