फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने छात्राओं का रोली से टीका कर स्वागत किया। प्रवक्ता ऋचा तिवारी ने छात्राओं पर पुष्प वर्षा कर विद्यालय प्रतिदिन आने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षिका गरिमा पांडेय ने छात्राओं को नीति पर चलकर ईमानदारी से अध्ययन करने का संकल्प दिलाया। सभी कक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया। आगामी समारोह में सभी को सम्मानित किया जाएगा। मध्याह्न भोजन में प्रभारी गीता देवी द्वारा छात्राओं को खीर का वितरण भी किया गया। सभी की मंगल कामना और छात्राओं की उन्नति के लिए हवन कर प्रार्थना की गयी। प्रवक्ता आदेश गंगवार ने छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। व्यवस्था प्रवक्ता सर्वेश शाक्य व शिल्पी, ज्योति, आरती यादव ने देखी। इस अवसर पर सरिता त्रिवेदी गुलशन जहां ने छात्राओं के स्वागत हेतु रंगोली बनायी। कार्यक्रम में शैलजा मौर्य, निर्मला सिंह, नीलम कश्यप, मोनी चौहान, मीनाक्षी भास्कर, रोशनी बाथम, ऊषा, मीना, मुकेश कुमार, रिंकू, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
हवन पूजन के साथ छात्राओं का तिलक लगाकर किया गया स्वागत
