पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच, आरोपी की तलाश में जुटी
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रुनीचुरसाई के मजरा बिरिया नगला निवासी अमित कुमार राजपूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने शनिदेव मंदिर की स्थापना करवाई थी। जो की शंकरजी व ब्रह्मदेव के मंदिर के पास ही है। रोड के किनारे मढ़ी के रूप में है। बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा शनि देव की मूर्ति को तोडक़र मंदिर से 150 मीटर की दूरी पर कटहल के पेड़ के नीचे फेंक दिया। जब लोगों को इस बारे में जानकारी, मिली तो लोगों ने मूर्ति के टुकड़ों को एकत्रित करके मंदिर के पास रख दिया एवं ग्राम प्रधान महावीर सिंह राजपूत एवं कोटेदार भगवान दास राजपूत एवं 112 नंबर पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की। यह जानकारी आग की तरह आसपास गांव में फैल गई। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया और दोषी को जल्द से जल्द पकडक़र उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों द्वारा रखी गई। वहीं काशीराम पुत्र रामशंकर राजपूत, विनोद पुत्र मटरु लाल निवासीगण बिरियानगला जहानगंज एवं कई लोगों द्वारा इस मामले को लेकर विरोध प्रकट किया गया।
शनिदेव की मूर्ति अज्ञात लोगों ने तोड़ी, भक्तों में रोष
