अधिकारियों ने जाहिर की नाराजगी
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में ग्राम पंचायत में कोटा चयन को लेकर दो बार बैठक हो चुकी है। बैठक में ग्राम प्रधान के ना आने से दोनों बार कोटे का चयन नहीं हो सका। जिससे अधिकारियों में नाराजगी देखी गयी।
नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला केल में बीते एक वर्ष पूर्व कोटेदार द्वारा घटतौली व अन्य कई अनियमितताओं के कारण कोटा निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद ग्राम प्रधान ने अपनी मां के नाम कोटे का चयन कर लिया था। जिसमें ग्रामीणों ने अनियमितताओं की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी। जिसके चलते ग्राम प्रधान का कोटा निरस्त कर दिया गया था। वहीं दो बार कोटा चयन की बैठक के लिए तारीख तय की गई। नियत तिथि के अनुसार ग्राम सचिव मोतीलाल तथा एडियो आईएसबी सुखदेव सिंह, एडीओ पंचायत के अलावा खाद्य तथा रसद विभाग के अधिकारी दोनों बैठकों में गए, लेकिन ग्राम प्रधान किसी बैठक में सम्मिलित नहीं हुआ। जिससे बैठक को निरस्त कर दिया गया। जिसके चलते अधिकारियों में खासी नाराजगी है। ग्राम सचिव मोतीलाल के मुताबिक बार-बार कोटा चयन की बैठक में ग्राम प्रधान का ना आना अधिकारियों की नाराजगी का कारण बन रहा है। वहीं विकास खंड अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल से बार-बार बैठक निरस्त होने के कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि जब ग्राम प्रधान किसी बैठक में नहीं आ रहे हैं तो अबकी बार ग्राम पंचायत तथा अधिकारियों की कमेटी गठित कर कोटे का चयन करवा दिया जाएगा।
प्रधान के न आने से दो बार निरस्त हो चुकी कोटा चयन की बैठक
