बिल्डर्स का अपहरण कर लाखों रुपया हड़प करने का मामला
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माफिया अनुपम दुबे के भाई अमित दुबे बब्बन सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके ऊपर बिल्डर्स का लाखों रूपये हड़प कर उसका अपहरण कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।
जाकनराी के अनुसार थाना कादरीगेट के ग्राम भाऊपुर निवासी अजय कुमार ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा कि वह बिल्डर्स का कार्य करता है। उसने माफिया अनुपम दुबे के भाई अभिषेक दुबे उर्फ जीतू से सिनौड़ा पृथ्वी मोहम्मदाबाद में इंटर कालेज निर्माण का ठेका लिया था। जिसमें निर्माण का कुछ रुपया ही दिया गया था। शेष रुपया जब मांगा, तो नहीं दिया। 11 फरवरी 2020 को अजय मोहम्मदाबाद से घर जा रहा था उसी दौरान राधा स्वामी सत्संग भवन बेबर रोड के निकट माफिया के भाई अमित दुबे ने रोक लिया और कहा कि गाँव चलो अनुपम दादा ने बुलाया है। अमित दुबे व उनके साथ विनोद दुबे, हरिमान सिंह निवासी सहसापुर, सुभाष मिश्रा उर्फ मामा निवासी मेरापुर गुजराती (भोगांव) मैनपुरी, शिवम पंडित निवासी मसेनी फतेहगढ़ जबरन गाड़ी में डालकर अपने गाँव सहसापुर लेकर गये और वहां बंद कर कई दिनों तक प्रताडि़त किया। माफिया अनुपम दुबे व उनके भाई जीतू ने कहा कि अगर रूपये मांगे तो जान से मार देंगे और भट्टे में झोंक देंगे। तेरी राख भी नहीं मिलेगी। काफी मिन्नत के बाद चार-पाँच दिन के बाद छोड़ा। माफिया और उसके भाईयों के भय से पीडि़त अजय कुमार परिवार के साथ दिल्ली चला गया। माफिया व उसके भाईयों पर 5,87,1820 रूपया बकाया हैं जो नहीं दिया। पुलिस ने शनिवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित दुबे उर्फ बब्बन व शिवम पंडित को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।
माफिया अनुपम दुबे के भाई अमित दुबे सहित दो गये जेल
