दर्जा प्राप्त मंत्री ने विधायक से नोकझोंक करने वाले ठेकेदार का रोका पेमेंट

गौशाला के निरीक्षण में मिलीं कमियों को सुधारने के दिये निर्देश
गौशाला की भूमि कब्जा मुक्त कराकर गौशाला में मिलाने को कहा
कंपिल, समृद्धि न्यूज। राज्य निर्माण सहकारी संघ सभापति व अध्यक्ष ने नवनिर्मित गोसंरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में मिली कमियों को सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक के तंज पर ठेकेदार से उनकी नोंकझोंक हो गई। मंत्री ने ठेकेदार का बकाया पेमेंट रोकने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
शनिवार दोपहर राज्य निर्माण सहकारी संघ सभापति व अध्यक्ष प्रेम सिंह शाक्य कंपिल पहुंचे। वहां मौजूद कायमगंज विधायक डॉ0 सुरभि व भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इसके बाद वह पहाड़पुर स्थित गोसंरक्षण केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गौशाला से संबंधित अभिलेखों की जांच की। उन्होंने सीवीओ धीरज कुमार शर्मा से गौशाला की जमीन के बारे में जानकारी की। ग्राम प्रधान विवेक चौहान ने गौशाला की कुछ जमीन पर ग्रामीणों के कब्जे की शिकायत की। उन्होंने मौजूद अधिकारियों से उसे कब्जा मुक्त कराकर उसे गौशाला के क्षेत्र में लेने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान गौशाला में बनी चन्नी (नाद) की ऊंचाई ज्यादा होने पर कम करने के लिए कहा। उन्होंने पानी पिलाने के लिए बनी चरही व उसकी फर्श पर ईंटे बिछाने के लिए कहा। गौशाला में स्थित भूसा के लिए बने कमरे का टीन शेड सही करने के लिए कहा। गौशाला में निकली कमियां सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान ठेकेदार देवेंद्र प्रताप परिहार से विधायक ने मजाकिया लहजे में कहा कि आप तो राजेपुर से पहाड़पुर में ठेकेदारी करने के लिए चले आए। ठेकेदार ने कहा कि वह पूरे उत्तर प्रदेश में कही भी ठेकेदारी कर सकता है। इसी बात को लेकर विधायक व ठेकेदार में नोंकझोंक हो गई। मंत्री ने ठेकेदार को डांट लगाकर चुप कराया और ठेकेदार का बकाया पेमेंट रोकने के लिए कहा। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से समस्याएं सुनी। उन्होंने काम पूरा होने पर वहां फिर से जल्द निरीक्षण करने के लिए कहा। इस दौरान बीडीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, लेखपाल रोहित अवस्थी, विमल कटियार, पिमो जिला उपाध्यक्ष नंदराम शाक्य, लालाराम शाक्य, किशनू चतुर्वेदी, निर्मल कश्यप, बबलू शुक्ला, ऋषभ गुप्ता, सुरेंद्र सैनी, शिवम सोनी, राजेश कठेरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *