Headlines

पालिका को मिला मंडल में पहला व राज्य में दूसरा स्थान

स्वच्छ सर्वेक्षण में पालिका ने पाए सर्वाधिक अंक
गुरसहायगंज/कन्नौज, समृद्धि न्यूज। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम में नगर पालिका परिषद गुरसहायगंज को सर्वाधिक अंक मिलने पर मंडल में पहला व प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है इससे पालिकाध्यक्ष, ईओ एवं स्वच्छ भारत मिशन गुरसहायगंज के ब्रांड एंबेसडर सहित पालिका कर्मियों में हर्ष व्याप्त है सभी ने सामूहिक प्रयास को सफलता का कारण बताया है,

पालिका अध्यक्ष- मुन्नी देवी गुप्ता

गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के घोषित हुए परिणामों में नगर पालिका परिषद गुरसहायगंज ने मंडल में प्रथम व राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है पालिका के द्वारा नगर में कूड़ा एकत्रीकरण,निस्तारण व सार्वजनिक स्थलों पर बेहतर स्वच्छता का प्रमाण दिया गया है जिसके चलते इसे रेटिंग भी प्राप्त हुई है,

स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड एंबेसडर- मयंक गुप्ता

इस अवसर पर पालिका के अधिशासीअधिकारी अनिल पंडित ने बताया कि पालिका कर्मियों के सामूहिक सहयोग से पालिका को प्रदेश व मंडल में स्थान व सम्मान प्राप्त हुआ है इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं,

अधिशासी अधिकारी-अनिल पंडित

पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी गुप्ता ने भी पालिका को स्थान व सम्मान मिलने पर गर्मियों को इसका श्रेय दिया है, पालिका के स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर मयंक गुप्ता के नेतृत्व व मेहनत के दम पर स्वच्छता अभियान में पालिका को स्थान मिला है नगर का नाम प्रदेश व मंडल स्तर पर रेटिंग के साथ स्थापित हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *