डाकघर में आधार संशोधन केंद्र पर अनियमिततायें व्याप्त

 परेशान लोगों ने उपजिलाधिकारी के स्टेनो को सौंपा ज्ञापन
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। डाकघर में संचालित आधार संशोधन केन्द्र पर आधार में संशोधन कराने आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे आहत लोगों ने उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उनके स्टेनो को सौंपा।
दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि नगर के डाकघर में सुबह करीब 4 बजे बुलाया जाता है। फिर बाद में उन्हें वापस भेज दिया जाता है। कर्मचारियों द्वारा कार्यालय बन्द करके अपने निजी लोगों के आधार में संशोधन करके उन्हें दे दिए जाते है। जब तक हम लोगों का समय आता है तो कार्यालय बन्द करके चले जाते हैं। उसके बाद उनका एक कर्मचारी आकर खड़ा हो जाता है और कहता है कि जिसे आधार कार्ड बनवाने हैं या उसमें संशोधन कराना है तो हमें रुपये दो हम बनवा देंगे। बिना पैसे लिए कर्मचारी कोई भी कार्य नहीं करते। अभिभावक जब कमचारियों से कहते है कि साहब 1 जुलाई को बच्चों के स्कूल खुलेंगे। उनके एडमीशन करवाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है, लेकिन कर्मचारी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हंै। जब अविभावकों ने इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही, तो उन्होंने कहा हमारी पहुँच बहुत दूर तक है। हमारा कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। यह बात सुनकर बच्चे नितिन, गीता, मंगल, पूनम, रोहित, गीता, अविभावक सुनील कुमार, घनश्याम, हरीराम, मुकेश कुमार, आरती सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने शिकायत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *