नवाबगंज/मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। चक्कर आने से पीठासीन अधिकारी जमीन पर गिरकर घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जिससे कुछ समय के लिए मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई।
जानकारी के अनुसार अमृतपुर विधानसभा के क्षेत्र मेरापुर प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 258 पर तैनात पीठासीन अधिकारी विनय सागर को चक्कर आने से वह जमीन पर जा गिरे। जिससे उनके सिर में काफी चोट आयी और खून बहने लगा। बूथ पर तैनात अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना तुरन्त आलाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची।
चक्कर आने से पीठासीन अधिकारी गिरकर घायल
