परिजनों ने जेल गेट पर हंगामा कर, जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप
जलालाबाद, समृद्धि न्यूज़। जेल में पॉक्सो एक्ट में सजा काट रहा बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी सूरज पुत्र फूल सिंह जो की 22 जुलाई 2024 को पॉक्सो एक्ट मामले में जेल में सजा काट रहा था। जिसने शुक्रवार को फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है। कि उसकी मां कुछ घंटे पहले बेटे से मुलाकात कर वापस आई थी। कुछ समय बाद उसकी आत्महत्या की सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। तो वही परिजनों ने जेल गेट पर हंगामा कर हत्या का आरोप जेल प्रशासन पर लगाया है। सूचना पर पहुंचे सीओ कमलेश कुमार ने परिजनों को हर पहलू पर जांच करने का आश्वासन देकर शांत कराया।
सीओ ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस पूरे प्रकरण की वीडियो ग्राफी कराई गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। परिजनों द्वारा जेल प्रशासन पर लगाएं गए हत्या के आरोप पर उन्होंने बताया की इसकी भी जांच कराई जाएगी।