Headlines

मोहर्रम पर निकाले गये ताजियों के जुलूस, फिजा में गूंजी या हुसैन की सदाएं

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नगर में मातमी धुनों के बीच ताजियों का जुलूस निकाला गया। रास्ते भर अकीदतमंद या हुसैन की सदाएं बुलंद करते रहे। बाद में कर्बला में जाकर ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।
जानकारी केेेेेेेे अनुसार कस्बा नवाबगंज स्थित मोहल्ला नया गनीपुर से तथा कस्बे की जामा मस्जिद से गंगा जमुना तहजीब के साथ मातमी धुनों के बीच ताजियों का जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान तकबीर अल्लाह हू अकबर, रिसालत या रसूल अल्लाह की सदाएं गूंजती रहीं। वही कस्बा के मोहल्ला नयागनीपुर से दो ताजिया उठाए गए। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में नया गनीपुर से मंडी रोड होते हुए कस्बे के चौराहे तथा कस्बे की जामा मस्जिद पहुंचे। वहां से कस्बा नवाबगंज के इदरीश सिद्दीकी, खुशनवाज सिद्दीकी, अरशद अली, शमशाद अली ने कस्बे में शरबत पिलाकर लंगर लुटाए। वहीं कस्बा नवाबगंज के ही नयागनीपुर निवासी कालू मंसूरी के पुत्र तथा पुत्री ने अपने हैरतअंगेज करतब दिखाएं। ताजिए कस्बा नवाबगंज होते हुए मेन तिराहे से अचरा रोड स्थित कर्बला पहुंचे। जहां शाम 7:30 बजे ताजिए सुपुर्द-ए-खाक किये गये। इस दौरान थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी, कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र, दरोगा हेमंत कुमार, दरोगा अभिलाष सिंह जुलूस के साथ मौजूद रहे। इसके अलावा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान, फारूक अली, आफाक अली, यशवीर आर्य, करुणेश आर्य तथा समाजसेवी/चिकित्सक शिवराम सिंह आर्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *