हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल के लिए किया गया रेफर
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबूलेंस से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के अचरा रोड पर स्थित गांव सलेमपुर त्यौरी तथा समैचीपुर के बीच एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था, तभी उधर से निकल रहे गांव ढुडिय़ापुर निवासी श्याम शास्त्री युवक को पहचान लिया। उन्होंने बताया कि युवक मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव मेरापुर निवासी हिमांशु वर्मा पुत्र राजेंद्र सिंह वर्मा है, जिस पर उन्होंने तुरंत डायल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 108 की एंबूलेंस के चालक दल सिंह तथा एमटी कुंदन सिंह तथा ढुडिय़ापुर निवासी श्याम शास्त्री घायल को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार शुरु किया गया। वहीं हालत को गंभीर देखते हुए सूचना परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे घायल हिमांशु वर्मा के भाई सुधांशु वर्मा ने परिजनों को सूचना दी। डॉक्टर ने इलाज के दौरान गंभीर हालत देखते हुए घायल को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे थाने के एसएसआई राम सिंह युवक की जेब से निकले सामान को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मार्ग दुर्घटना में घायल युवक को सीएचसी में कराया गया भर्ती
