फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ऑपरेशन सिंदूर के चलते जिला प्रशासन ने बुद्ध जयंती को निकलने वाली शोभा यात्रा को निरस्त कर दिया।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि ११ मई को बुद्ध जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा को निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ते सुरक्षा संकट और भारत पाक युद्ध जैसी परिस्थितियों को देखते हुए फैसला लिया गया। जयंती पर सभागार में आयोजित मंचीय कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समयानुसार होंग। कम रोशनी और सख्त सुरक्षा प्रावधानों के साथ केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।
बुद्ध जयंती को निकलने वाली शोभायात्रा निरस्त
