फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ बार एसोसिएशन की नई एल्डर्स कमेटी को मान्यता दिये जाने पर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षक ने आपत्ति जताते हुए अध्यक्ष एल्डर्स कमेटी बार एसोसिएशन फतेहगढ़ श्रवण कुमार चतुर्वेदी को राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के बार काउंसिल पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने पत्र भेजकर अवगत कराया कि 28 फरवरी को चुनाव सम्पन्न कराकर अवगत कराये। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आपके कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करती है। एल्डर्स कमेटी एकीकृत बार एसोसिएशन माती, कानपुर देहात बनाम स्टेट ऑफ यूपी के आदेश 29 जनवरी 2025 के अनुसार यदि बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया शुरु हो गयी तो बार काउंसिल को किसी प्रकार का अधिकार नहीं है कि वह होने वाले चुनाव को रोक दे। इसलिए चुनाव सम्पन्न कराकर मतपत्रों की गणना कराकर सील लिफाफे में रजिस्ट्रार व निबंधक सोसाइटी रजिस्टे्रशन को सूचित कराये। चुनाव में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं उत्पन्न कराना चाहिए।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान बार काउंसिल को रोंक लगाने का नहीं है अधिकार: पर्यवेक्षक
