नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। होटल पर साथी के साथ खाना खाने गए सफाई कर्मचारी को होटल मालिक तथा वहां मौजूद दबंगों से कहासुनी के बाद जमकर मारपीट कर दी। जिससे सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। पीडि़त ने थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीरपुर के मजरा बिरसिंहपुर में तैनात सफाई कर्मचारी जमुना प्रसाद कोरी पुत्र भूप प्रसाद कोरी निवासी सिमरिया चरणदासी जनपद चित्रकूट का मूल निवासी है। पीडि़त नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीरपुर के मजरा बिरसिंहपुर में तैनात है जो की बीते दिन अपने साथी राजकरण के साथ कस्बा नवाबगंज के गुनगुन ढाबा पर खाना खाने गया था। जहां उसका साथी राजकरण शराब के नशे में था जो कि पीडि़त के बताइए अनुसार ढाबा मालिक का खाने का पैसा नहीं दे रहा था। जिसमें पीडि़त व साथी के साथ आपस में कहासुनी होने लगी, तभी वहां मौजूद शराब के नशे में ढाबा मालिक तथा नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी माधव चतुर्वेदी पीडि़त के बताए अनुसार उसको पकडक़र होटल के पीछे ले गए और जमकर पीडि़त के साथ मारपीट की। जिससे पीडि़त के बताए अनुसार उसके कान का पर्दा फट गया और आंख में भी चोट आई। जब यह बात पीडि़त ने अपने चित्रकूट के साथियों को आकर बताई तब सभी साथी एक जुट होकर थाने पहुंचे और थाना पुलिस को आरोपीगणों के विरुद्ध तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की बात कही। जिससे विकास खंड के समस्त सफाई कर्मचारियों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि वह आरोपीगणों के विरुद्ध अपने जिला अध्यक्ष कर्मचारी संघ तथा अन्य पदाधिकारी को बढ़ाकर कार्रवाई न होने पर संघ के द्वारा हड़ताल कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे।
साथी के साथ होटल पर खाना खाने गये सफाईकर्मी को दबंगों ने पीटा
