Headlines

एक देश एक चुनाव विषय पर प्रबुद्ध प्रकोष्ठ की संगोष्ठी सम्पन्न

एक साथ चुनाव होने से आर्थिक बोझ होगा कम: शिव महेश दुबे
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कादरी गेट मसेनी रोड स्थित रेडिएंटो हॉस्पिटल में भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा की अध्यक्षता में वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे एवं मुख्य वक्ता डॉ0 मिथिलेश अग्रवाल ने प्रबुद्ध जनों के बीच चर्चा की। शिव महेश दुबे ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भारत में एक साथ चुनाव करने जैसे विषय पर अपील की है। भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन लागू होना आवश्यक है। 1951 से लेकर 1967 तक देश में एक साथ चुनाव होते रहे हैं। पूर्ववती सरकारों ने इस गंभीर विषय पर सभी दलों के साथ चर्चा नहीं की, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत चर्चा की है। उन्होंने बताया है कि भारत में एक साथ चुनाव होने से देश के आर्थिक संसाधनों पर पढऩे वाले अतिरिक्त बोझ कम होंगे। मुख्य वक्ता डॉ0 मिथिलेश अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री का संकल्प है 2047 तक भारत विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरे इसके लिए एक साथ चुनाव होना अति आवश्यक है। क्योंकि वह देश के विकास के बारे में नहीं बल्कि पार्टी और व्यक्तिगत लाभ का हित देख रहे हैं।
जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा केंद्र की सरकार जो भी बिल लाती है उसको लेकर सार्थक चर्चा हर वर्ग के बीच करने का कार्य किया जाता है, बल के बारे में विस्तृत जानकारी जनता के बीच पहुंचाई जाती है, ताकि किसी प्रकार का भ्रम अन्य राजनीतिक पार्टियों नहीं फैला सके। वन नेशन वन इलेक्शन से चुनाव में होने वाले अतिरिक्त खर्च का बोझ कम होगा। इसके कारण प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी ठीक होगी। इस अवसर पर दिनेश कटियार, विजेंद्र अग्निहोत्री, विमल कटियार, डीएस राठौर, जितेंद्र सिंह, अवनीन्द्र सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *