देश के अलग-अलग इलाकों में मौसम खराब होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, पांच साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हो रहे हैं. इनके प्रभाव से कई राज्य बारिश, आंधी, बिजली और ओलावृष्टि की चपेट में रहने वाले हैं. राजधानी दिल्ली में 19 अप्रैल से फिर मौसम बदलेगा और तेज हवाएं चलेंगी. इस बीच बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में गरज, बिजली और तेज हवाएं चलने की आशंका है.
इन राज्यों में भी बिगड़ेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 16 अप्रैल को मध्य भारत और महाराष्ट्र के मैदानी इलाकों में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. 17 अप्रैल को बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी मौसम खराब रहेगा. 16 और 17 अप्रैल को असम और मेघालय में भी आंधी-बारिश का सामना करना पड़ेगा. बिहार की बात करें तो17, 18 और 19 अप्रैल को राज्य में आंधी, बारिश और वज्रपात होने की संभावना है.