नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात ट्रैक्टर से आलू लादकर कोल्ड स्टोरेज जा रहे युवक को दबंग ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त ने मामले में थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम राजारामपुर मेई निवासी अजब सिंह पुत्र भोले ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीती रात अपने खेत से ट्रैक्टर में आलू भरकर कोल्ड स्टोरेज डालने जा रहा था, तभी रास्ते में अज्ञात ट्रैक्टर चालकों ने रास्ता रोककर मेरे साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसकी सूचना पीडि़त ने थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया, लेकिन ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए थे। कब्जे में लिया हुआ ट्रैक्टर पुलिस ने थाने लाकर खड़ा करा दिया। थाना पुलिस ने बताया की तहरीर मिली है। दबंग आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैक्टर से आलू लेकर जा रहे युवक को दबंगों ने पीटा
