थाने से चंद कदमों की दूरी पर तीन घरों से लाखों की चोरी

पुलिस रही सोती, चोर चोरी कर आराम से हो गये फरार
कंपिल, समृद्धि न्यूज। पुलिस सर्दी में ठंडी होती दिख रही है। जिसका फायदा चोर उठाने लगे हैं। नगर में चोरों की धमाचौकड़ी से नगरवासियों की नींद उड़ी हुई है।
रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि शातिर चोरों ने थाने से कुछ दूरी पर स्थित घरों को निशाना बनाया। चोर तीन घरों के ताले तोडक़र 12 लाख की कीमत के सोने चाँदी के आभूषण व नगदी समेत 15 लाख की चोरी कर ले गये। पीडि़त की सूचना पर लेट पहुँची पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाना भी उचित नहीं समझा। पुलिसकर्मी खानापूर्ति कर वापस लौट गए। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
रविवार रात चोरों थाने के पीछे मोहल्ला माझगाँव पश्चिम निवासी रामलखन दुबे के घर का ताला तोडक़र चोर अंदर प्रवेश कर गये। कमरे में रखी अलमारी और बक्शे का ताला तोडक़र सोने व चाँदी के आभूषण और 1 लाख 45 हजार की नगदी पार कर दी। रामलखन दुबे रविवार शाम को ही शिक्षक पुत्र रजनीकांत दुबे के साथ अपना इलाज कराने पड़ोसी जनपद एटा गये थे। सुबह पड़ोसियों को घर का ताला टूटा मिला। जिसकी सूचना उन्होंने मकान मालिक को दी। रजनीकांत दुबे तत्काल घर पहुँचे। उन्होंने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। सूचना के बाद काफी विलंब से पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और खानापूर्ति के बाद चली गई। उन्होंने चोरी की बड़ी वारदात की जानकारी देना उच्चाधिकारियों को मुनासिफ नहीं समझा। उधर इसी मोहल्ले के रामसिंह के बंद घर के ताले तोडक़र बदमाशों ने जेवर व नगदी चुरा ली। रामसिंह घर में ताला डालकर अपनी दवाई लेने 15 दिन पूर्व दिल्ली गये थे। रामसिंह के भतीजे अजय राठौर ने मामले की सूचना थाने व रामसिंह को दी। पुलिस ने मौके पर जाँच पड़ताल की। तीसरी चोरी माझगाँव पूर्व निवासी पप्पू के दूसरे बंद घर का ताला तोडक़र अज्ञात चोर घुस गये। 15 हजार की नगदी, पीतल के वर्तन, जेवर चोरी कर फरार हो गये। सुबह पप्पू को चोरी की जानकारी हुई। जानकारों ने बताया कि पहली बार माझृगाँव में एक साथ तीन चोरी की घटनाएं हुई है। पूर्व में इस प्रकार की कोई घटना नहीं घटी है। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गए है। लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी रात 9 बजे के बाद नगर में कम ही दिखाई देते है। थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्या ने बताया की घटनाओं की जाँच की जा रही है। अतिशीघ्र मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *