फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोहम्मदाबाद के धीरपुर गांव में एक बुजुर्ग दंपति के घर से अज्ञात चोरों ने बीती रात 17,000 रुपये की नगदी और लाखों के जेवर चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार धीरपुर निवासी संतोष सक्सेना के घर में चोरों ने पीछे की खाली जगह से दीवार के सहारे छत पर प्रवेश किया। इसके बाद वे छत से लगी दीवार के सहारे नीचे उतरकर घर के अंदर दाखिल हुए। चोरों ने दो अलग.अलग कमरों से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। संतोष सक्सेना की पुत्रवधू गुंजन जो मुंबई में रहती हैं उनके कमरे से चोरों ने एक मंगलसूत्र, कान के झाले, चांदी की पायल, हाफ कमर कन्धनी और 10,000 की नगदी चुरा ली। दूसरे कमरे में रखे बक्से का ताला तोडक़र एक जोड़ी चांदी की पायल और 7,000 की नगदी भी पार कर दी। चोर एक बक्से को सीढ़ी के सहारे छत पर ले गए, लेकिन उसे वहीं छोडक़र भाग गए। घटना के समय संतोष सक्सेना घर के बरामदे में सो रहे थे, जबकि उनकी पत्नी मीना देवी कमरे के अंदर थीं। सुबह लगभग 3 बजे जब मीना देवी की नींद खुली, तो उन्होंने चोरी का पता चलने पर अपने पति को जानकारी दी। पीडि़त दंपति ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और कोतवाली प्रभारी को घटना की सूचना दी। संबंधित चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि अभी तक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन संबंधित चौकी इंचार्ज मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बुजुर्ग दंपति के घर से हजारों की चोरी
