कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात चोरों ने हजारों की नकदी व जेवरात चोरी कर लिये। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर पहुंचे उप निरीक्षक सुनील यादव ने जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गाँव कटरा रहमत खाँ मोहल्ला बुडिय़ा निवासी रेशमा बेगम पत्नी स्व0 शकील के बन्द घर को बीती रात्र चोरों ने निशाना बनाते हुए कमरे के ताले तोडक़र अंदर पहुंच गये। अंदर रखी सेफ के ताले तोड़ दिये। सेफ से नकदी व जेवरात पार कर दिये। इसके बाद बक्से के ताले तोड़े। रेशमा के अनुसार उसमें रखे चाँदी की पायल, सोने की एक जोड़ी झुमकी, दो सोने की अगूठी, 10 हजार रुपये की नगदी चोर चोरी कर ले गये। वहीं पड़ोस के महेश पुत्र बाबूराम के घर के दरवाजे के ताले ताडक़र चोर अन्दर घुसे। पूरे घर को खंगाला। महेश दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। महेश के आने पर जानकारी मिलेगी की कितना सामान चोर चुरा ले गये। सूचना पर पहुुंचे उप निरीक्षक सुनील यादव ने जॉच पड़ताल की।
चोरों ने बंद मकान से चोरी की नकदी व जेवरात
