फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीती रात चोरों नें दुकान का शटर काटकर हजारों की नकदी चोरी कर ली। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के मोहल्ला रस्तोगी निवासी नितिन पुत्र हरिओम रस्तोगी की रेलवे रोड पर बच्चों के सामान की दुकान है। नितिन ने बताया कि वह बीती रात लगभग 10 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह उन्हें शटर कटा होने की जानकारी हुई। जब आकर देखा, तो पता चला की चोरों ने नितिन की दुकान में लगे मीटर से कटिया डालकर बिजली ली और कटर की सहायता से शटर को काट दिया। जिसके बाद प्रवेश द्वार पर लगे शीशे को भी तोड़ दिया। चोरों ने बीती देर रात घटना को अंजाम दिया। सुबह जब नितिन रस्तोगी दुकान खोलने पहुंचे, तो शटर कटा देखकर वह दंग रह गये। नितिन रस्तोगी ने बताया कि चोर गोलक में रखी दस हजार की नकदी चोरी कर ले गये। घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गयी। चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारों की नींद उड़ गयी है।
दुकान का शटर काटकर हजारों की नकदी चोरी
