Headlines

गोली काण्ड में फरार तीन आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के लगी गोली

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुरानी रंजिश में दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट कर फायरिंग कर दी। जिससे एक की मौत हो गयी थी व दो गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया था, तथा अन्य अभियुक्त फरार हो गये थे। अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया था। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी, तभी हरदुआ चौराहे के पास पुलिस को तीन बदमाश भागते दिखे। पुलिस द्वारा जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान अपने को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जबावी फायरिंग में एक अभियुक्त सत्यपाल के गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस कर्मियों ने सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गये। बाद पुुलिस द्वारा चेकिंग की गई, तो अन्य दो फरार अभियुक्त गिरफ्तार कर लिये गये। एएसपी ने बताया कि अभियुक्तों के पास से लाइसेंसी बंदूक, तमंचा कुछ कारतूस बरामद हुए है।
बीते दिन शनिवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव रामनगर पुठरी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट व फायरिंग हो गयी थी। आरोपियों की फायरिंग से महावीर पुत्र राम प्रकाश तथा रेनू पुत्री उमेशचंद्र, आकाश पुत्र उमेशचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महावीर को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। वहीं आकाश तथा रेनू को गंभीर हालत देखते हुए लोहिया अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सक ने आकाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि रेनू का उपचार जारी है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपी पूर्व सैनिक ओमकार को लाइसेंसी बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार हो गये थे। इस घटना में पीडि़त पक्ष के उमेश ने पुलिस को सूचना दी थी कि पड़ोसियों द्वारा मेरे परिजनों पर जानलेवा कर दिया है। पुलिस ने रात्रि में मुठभेड़ के दौरान फरार चल रहे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक के गोली भी लगी है। जिसका उपचार सीएचसी में चल रहा है।

थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत हुई पुलिस मुठभेड़ के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक  द्वारा दी गई बाइट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *