चुनार(मीरजापुर) फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर दुकानदारों से जबरजस्ती अवैध वसूली करनेवाले तीन आरोपीयों को स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुचें विभागीय अधिकारियों की टीम ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर तहरीर देकर उनके विरुद्ध कार्यवाई की मांग किया। बृहस्पतिवार को सुबह तीन ब्यक्ति अपने को फूड इंस्पेक्टर बता कर दुर्गा जी मोड़ पर स्थित दुकानों पर जाकर लाइसेंस बनाने हेतु पैसे की मांग कर रहे थे, दुकानदारों ने इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया। सूचना पाकर अधिकारियों की टीम दुर्गा जी मोड़ पहुची और फर्जी खाद्य अधिकारी बनकर घूम रहे तीन ब्यक्तियो धीरेन्द्र प्रताप, राजशंकर तथा सुभाष कुमार को फर्जी आइडी के साथ पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द करते हुए पकड़े गए ब्यक्तियो के विरुद्ध कारवाई के लिए तहरीर दिया। कोतवाल रविन्द्र नारायण मौर्य ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा तीन ब्यक्तियो के विरुद्ध तहरीर दी गई है जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एन0 एन0झां, क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश मौर्य, लालगंज क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, सदर तहसील खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक मौर्य, मीरजापुर शहर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भैया लाल प्रजापति शामिल रहे।