उन्नाव,समृद्धि न्यूज। जनपद के हरदोई-उन्नाव मार्ग पर बीती रात चावल लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गुमटी दुकान पर पलट गया। हादसे में झोपड़ी में सो रही दुकान चलाने वाली महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदोई जनपद के कछौन थाना क्षेत्र के ग्राम समौधा निवासी सरला 33 वर्ष बीते 6 वर्ष से अपने मायके, बेहटा मुजावर में रह रही थी। जिसके पिता परमेस्वर और माता देवकी की मौत हो चुकी है। वह बेहटामुजावर थाना के पुराने भवन के पास संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर चाय व मिठाई की दुकान चलाती थी। बुधवार रात सरला रोज की तरह बेटे करण (15) और विक्की (13) के साथ सो रही थी , जबकि उसका पति राजकुमार, बरसात होने की वजह से सामने स्थित मार्केट के बरामदे में सो रहा था। रात करीब दो बजे बांगरमऊ की ओर से चावल लदा आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान पर पलट गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला
सूचना पर थानाध्यक्ष फूल सिंह पहुंचे और क्रेन की मदद से चावल के बोरे हटवाकर तीनों को निकलवाकर बांगरमऊ सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पत्नी और दोनो बेटों की मौत से राजकुमार बेहाल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला है।
मृतका के पति राजकुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
इस दौरान करीब तीन घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। दोनों तरफ वाहनों की करीब चार किलोमीटर लंबी कतारें लगी रहीं। क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतका के पति राजकुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
थाना बेहटा मुजावर क्षेत्रांतर्गत दुकान पर ट्रक पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो जाने के संबंध में क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ द्वारा दी गई बाइट