पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दलेलगंज निवासी अजीत कुमार दिवाकर पुत्र फूलचंद उम्र ३० वर्ष ने उस वक्त रात्रि के अंधेरे में कैमरे के अंदर पंखे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी जब घर परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे। बताते हंै जब परिजनों द्वारा खोजबीन की गई, तो कमरे का दरवाजा बंद था। आवाज लगाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला, तो आशंकित परिजनों ने मोहल्ले के लोगों के सहयोग से दरवाजे की कुंडी तोड़ी। इस दौरान मृतक का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार मृतक अजीत कुमार पीने खाने का शौकीन था। अक्सर इसी बात को लेकर घर में वाद विवाद होता रहता था। बीते दिवस की शाम परिजन भीषण गर्मी के चलते छत पर सोए हुए थे। रात्रि के किसी पहर युवक छत से नीचे आया और कमरे के अंदर दरवाजा बंद कर पंखे के सहारे फांसी लगा ली। खोजबीन की तो कमरे के अंदर नजारा देख सभी घबरा गए और चीखने चिल्लाने लगे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच करते हुए शव को नीचे उतरवाया और पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। भाई नीरज तथा विमलेश, माता रेशमा देवी के अलावा पत्नी सविता, पुत्र सौरभ और दिशा का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।
गृह कलह से तंग युवक ने कमरे के अंदर पंखे में फांसी लगाकर दी जान
