तम्बाकू विक्रेता की बाइक रोककर लूटी 21 हजार की तम्बाकू

मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। कोतवाली फतेहगढ़ के अंतर्गतत मोहल्ला अम्बेडकर नगर भोलेपुर निवासी आकाश बाबू पुत्र देशराज पिकअप से मुरहास कन्हैया केसरिया तम्बाकू लेकर आया था मुरहास कन्हैया पर पिकअप से बाइक पर दो बोरी तम्बाकू रखकर सेल करने जा रहा था। इटवा-बरेली हाईवे पर मुरहास कन्हैया से फतेहगढ़ रोड पर काली मंदिर के पास राज पांडे पुत्र अंजन पांडे ने दस अज्ञात लोगों के साथ मिलकर बाइक रोक ली तथा असलाह के बल पर लगभग 21000/- रुपए की तंबाकू लूट ली। साथ ही गाली-गलौज तथा मारपीट करके जान से मारने की धमकी देकर चले गए। जिसकी सूचना डायल 112 पर दी। डायल 112 ने आकाश बाबू को थाना मोहम्मदाबाद भेजा। पीडि़त ने थाना मोहम्मदाबाद में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया तहरीर मिल गई है। मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *