पुत्र ने पुलिस को दी तहरीर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पल्लेदारी कर पैदल घर वापस जा रहे अधेड़ को तेज रफ्तार टै्रक्टर ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। चालक टै्रक्टर छोडक़र फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना कादरी गेट क्षेत्र के ग्राम मारवाड़ी निवासी 45 वर्षीय सियाराम जाटव पल्लेदारी का कार्य करता था। मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम बरौन स्थित मिन्टू मिश्रा की गोदाम में सियाराम पल्लेदारी करता था। बीती रात्रि पल्लेदारी कर सियाराम लौट रहे थे। बरौन पुलिया के निकट तेज रफ्तार से आ रहे टै्रक्टर ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर परिजन भी पहुंच गये और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इस दौरान चालक टै्रक्टर छोडक़र मौके से भाग गया था। पुलिस ने टै्रक्टर को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मृतक के पुत्र सुमित ने घटना के संबंध में टै्रक्टर चालक के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी। मृतक के पुत्र राजन, सुमित, रितिक, पत्नी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो था।
टै्रक्टर चालक ने पल्लेदार को कुचला, मौत
