जितना आलू उतना भुगतान के आदेश से नाराज
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शुक्रवार को सातनपुर आलू मण्डी में बिना कटौती का आदेश लागू किए जाने के कारण आलू की खरीदारी नहीं की गई। बीते दिन सचिव ने मंडी में इस आदेश का प्रचार कराया था कि जितना आलू खरीदा जाएगा उतने ही वजन का भुगतान करना होगा। पूरा भुगतान न कराने वाले आढ़तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार सुबह व्यापारियों ने मंडी सचिव के आदेश का विरोध किया। सभी आढ़तियों व व्यापारियों ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। आढ़ती व व्यापारियों ने कहा कि जबतक कुछ वार्ता नहीं होगी तब तक आलू नहीं खरीदा जायेगा। संभावना है कि लेट कारोबार शुरु होने पर आलू के भाव में 100 रुपये की गिरावट हो सकती है।