फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के आवाह्न पर नगर उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में ऑन लाइन व्यापार के विरोध में प्रधानमंत्री सम्बोधित ज्ञापन सांसद मुकेश राजपूत को सौंपा। ऑनलाइन व्यापार होने से छोटे व्यापारी का व्यापार ठप्प है। छह सूत्रीय ज्ञापन में दर्शाया कि ई-कॉमर्स पर विक्रेताओं का अनिवार्य केवाईसी किया जाना चाहिए। वैद्य एमएसएमई की रक्षा करेगा और नियमों का अनुपालन करेगा। आयोजन और फिल्पकार्ड जैसी बड़ी ई-कॉमर्स दिग्गज कम्पनियों ने लगातार भारी वित्तीय घाटे की सूचना दी है। उच्च बिक्री मात्रा के बावजूद यह नुकसान इस बात का परिणाम है कि जहां एमएसएमई और पारम्परिक खुदरा विक्रेताओं सहित छोटे प्रतिस्पधियों को बाहर करने के लिए उत्पादों को अस्थिर दरों पर बेंचा जाता है। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म थोक विके्रताओं के रुप में कार्य नहीं करना चाहिए। छोटे खुदरा विक्रेताओं को नुकसान होता है। इस तरह कीमतों के साथ प्रतिस्पर्र्र्धा नहीं कर सकते है। इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सदानन्द शुक्ला, नरेश पालीवाल, लालू कनोजिया, राजू गौतम, विक्की अग्रवाल, नगर अध्यक्ष हाजी मो0 इकलाख खान, नगर महामन्त्री राकेश सक्सेना, रामजी, लाल पाठक, राजन रॉय, जॉली राजपूत, सरदार जगदीप सिंह छाबड़ा, अंकुर श्रीवास्तव, सोनी शुक्ला, हेमलता मिश्रा, ठाकुर सर्वेन्द्र सिंह, आनन्द प्रकाश मुन्ना गुप्ता, बॉबी दुबे, आफताब अंसारी, राजू भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
ऑनलाइन व्यापार के विरोध में व्यापारियों ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
