जटवारा केंद्र पर त्रदिवसीय राजयोग शिविर का हुआ शुभारम्भ

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओमनिवास जटवारा जदीद सेवाकंेद्र पर त्रदिवसीय राजयोग शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। ब्रह्मकुमारी बहनों ने शिक्षा प्रणाली में मानवीय मूल्यों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर चर्चा हुई। शोभा बहन ने कहा कि हमें संसार में रहने के लिए अच्छी पढ़ाई, अच्छी शिक्षा मिले, हमारे मन में व्यवहार में चलन में कोई दुख अंश मात्र भी ना हो ऐसी पढ़ाई पर विचार करें। हम दूसरों के दुख दर्द मिटाने वाले बन लोगों की दुआएं लें। इटावा से ज्योति बहन ने ऑनलाइन संदेश दिया के परमपिता परमात्मा हमारे परम प्रिय परम शिक्षक भी है, उनके द्वारा दिए जाने वाले शिक्षाओं को ग्रहण करने का सुझाव दिया और कहां के यहां के शिक्षा का लक्ष्य आदर्श विद्यार्थी और आदर्श नागरिक बनाना है। सुधा बहन ने सुझाव दिया कि विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए शिक्षा दी जाए, इसके लिए नैतिक विज्ञान का विषय अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाए। डॉ0 आशुतोष चतुर्वेदी ने शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा पद्धति में सुधार लाने के लिए आज तक कितने भी आयोग बने संगोष्टियां हुई, लेकिन आज तक सुधार नहीं कर पाए। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शिक्षाएं सहज ढंग से अपने प्रयोगों द्वारा मनुष्य को पूर्ण विकास का मौका देती है। अजय कुमार ने शिक्षा के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए चरित्र के निर्माण पर विशेष बल दिया और कहा कि सूचनात्मक शिक्षा से बच्चों का विकास संभव नहीं बल्कि हमें समस्त आध्यात्मिक शक्तियों को एक मत होने का आवाह्न किया। ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा जो नैतिक शिक्षा दी जा रही है, उसे हमें सकारात्मक सोच का लक्ष्य मिलता है। वहीं दूसरी शोभा बहन ने योग में बैठने के समय के विभिन्न अभ्यास का मार्गदर्शन करने तथा नैतिक शिक्षाओं को भाई बहनों में विस्तृत रूप से जानकारी देने का आश्वासन दिलाया। पूनम बहन, एकता बहन, वर्षा बहन, खुशी बहन आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *