Headlines

यूपी में 582 जजों का ट्रांसफर

इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल ने रविवार को अधिसूचना जारी करके प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में तैनात 582 न्यायिक अधिकारियों का अलग-अलग जिलों में तबादला किया है।

तबादला किए गए न्यायिक अधिकारियों में 236 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेंशन जज, 207 सिविल जज सीनियर डिवीजन तथा 139 सिविल जज जूनियर डिवीजन रैंक के अधिकारी शामिल हैं। सबसे ज्यादा कानपुर से 13 जजों का ट्रांसफर किया गया है।

अलीगढ़ के 11 और बरेली के 5 जज भी बदले गए हैं। इनमें जज रवि कुमार दिवाकर भी शामिल हैं। वे बरेली में थे, अब उन्हें चित्रकूट भेजा गया है। जज रवि के आदेश 2022 में वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ था। रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी अधिसूचना में सभी न्यायिक अधिकारियों का तबादला करने से पूर्व इनके दिए गए प्रत्यावेदन पर विचार किया गया है। इन सभी न्यायिक अधिकारियों को अपने अपने जिले में ज्वॉइन करना है।

582 न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर

दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल ने रविवार को अधिसूचना जारी करके प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में तैनात 582 न्यायिक अधिकारियों का अलग-अलग जिलों में तबादला किया है. तबादला किए गए न्यायिक अधिकारियों में 236 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेंशन जज, 207 सिविल जज सीनियर डिवीजन तथा 139 सिविल जज जूनियर डिवीजन रैंक के अधिकारी शामिल हैं.

सबसे ज्यादा कानपुर से जजों का ट्रांसफर

इसमें सबसे ज्यादा कानपुर से 13 जजों का ट्रांसफर किया गया है. अलीगढ़ के 11 और बरेली के 5 जज भी बदले गए हैं. इनमें जज रवि कुमार दिवाकर भी शामिल हैं. उन्हें बरेली से चित्रकूट भेजा गया है. जज रवि के आदेश 2022 में वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ था. रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी अधिसूचना में सभी न्यायिक अधिकारियों का तबादला करने से पूर्व इनके दिए गए प्रत्यावेदन पर विचार किया गया है. इन सभी न्यायिक अधिकारियों को अपने अपने जिले में ज्वॉइन करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *