फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्री नारायण सेवा संस्थान द्वारा सत्यनारायण मिश्र की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि समारोह एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन हुआ। पुराना कोटा पार्चा स्थित दिनेश मिश्रा दिन्नू के आवास पर सभी ने सत्यनारायण मिश्र को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। साथ ही काव्यगोष्ठी सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि छिबरामऊ से पदारे ओमप्रकाश शुक्ल ने कविता के माध्यम से विचार रखे। ज्योति स्वरुप अग्निहोत्री ने काव्यपाठ किया। अध्यक्षता डा0 शिवओम अम्बर ने की। संचालन महेश पाल सिंह उपकारी ने किया। मोहम्मदी से आये कवि राघव शुक्ल ने पंत्ति पढ़ी। स्थानीय कवि प्रीती तिवारी, भारती मिश्रा, गरिमा पाण्डेय, गीता भारद्वाज, स्मृति अग्निहोत्री ने काव्यपाठ कर मंत्रमुग्ध किया। स्वागत दिनेश मिश्रा दिन्नू ने किया। कार्यक्रम संयोजक योगेश मिश्रा, व्यवस्था मनोज मिश्रा, पवन मिश्रा ने देखी। इस दौरान कुणाल मिश्रा, मृणाल मिश्रा, तन्मय मिश्रा, सौहार्द मिश्रा, केशव मिश्रा ने सहयोग किया।
सत्यनारायण मिश्रा को दी गई श्रद्धांजलि व हुई काव्यगोष्ठी
