शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थानों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये। छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकालकर अमर शहीदों को याद किया।
जानकारी अनुसार रविवार को शमशाबाद क्षेत्र के सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में शान से तिरंगा लहराया गया। वहीं दूसरी ओर छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अमर शहीदों को याद किया। दयानंद सरला देवी इंटर कॉलेज रजलामई में मुख्य अतिथि भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत पटेल व इंटर कालेज के प्रबंधक सुबोध गंगवार द्वारा स्टाफ की उपस्थित में ध्वजारोहण कर आजादी के महानायकों को याद किया गया। मुख्य अतिथि अजीत पटेल ने आजादी के महानायकों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए तथा विद्यालय के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाल रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।ृ मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। मुख्य अतिथि अजीत पटेल ने कहा सैकड़ों देशभक्त जिन्होंने आजादी की खातिर खुशी-खुशी फांसी के फंदे को चूम लिया। खुले आसमान के नीचे आजादी की सांस अमर शहीदों की देन है। इस धरोहर को सुरक्षित रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। इसी तरह संविलियन विद्यालय मुरैहठी के शिक्षक अनुपम सक्सेना की उपस्थिति में ग्राम प्रधान डॉ0 पीयूष यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उपस्थित शिक्षकों ने अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए आजादी के महानायकों को याद किया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय स्टाफ द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
शिक्षण संस्थानों में शान से लहराया तिरंगा
