जापान के क्यूशू द्वीप पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया है. इस भूकंप के बाद जापान ने संभावित सुनामी की चेतावनी दी. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इसकी तीव्रता 6.6 है. अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान या लोगों के हताहत की कोई जानकारी नहीं आई है. देश की मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 9:19 बजे ये भूकंप आया. भूकंप का केंद्र दक्षिण-पश्चिमी द्वीप क्यूशू था. इस द्वीप के साथ ही आसपास के क्षेत्रों के लिए सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि सोमवार को जापान के क्यूशू क्षेत्र में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। ईएमएससी ने बताया कि भूकंप का केंद्र 37 किलोमीटर (23 मील) की गहराई पर था। जापान में आए भूकंप के कारण अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
जापान में लगे भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी जारी
