Headlines

बीते दिन ट्रैक्टर की टक्कर से घायल वृद्ध समेत दो की और मौत

कम्पिल, समृद्धि न्यूज। गिट्टी लेकर सडक़ पर चढ़ रहे ट्रैक्टर-ट्राली में बाइक सवार अनियंत्रित होकर घुस गए। जिससे दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई थी। शुक्रवार सुबह वृद्ध व शाम को युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बहबलपुर निवासी आसिफ , रियाज व गांव के ही वृद्ध डाबर अली के साथ गुरुवार कोर्ट जाने के लिए बाइक से निकले थे। गांव सिकंदरपुर तिहैया के निकट कम्पिल-सिवारा मार्ग पर प्लांट से गिट्टी लादकर सडक़ पर चढ़ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवारों के टक्कर मार दी। पीछे से आए बाइक सवार अनिल यादव की भी ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। जिससे चारों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया। जहां आसिफ व रियाज को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। जबकि वृद्ध डाबर अली व अनिल यादव को लोहिया रेफर कर दिया था। हालत गंभीर होने पर स्वजन अनिल व डाबर अली को गुरुवार शाम निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान बरेली में शुक्रवार सुबह चार बजे डाबर अली व शुक्रवार शाम अनिल की भी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते स्वजन बिलखने लगे। गुरुवार शाम दोनों युवकों के शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। शुक्रवार सुबह दोनों युवकों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार को डाबर अली के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया, जबकि मृतक अनिल यादव के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। मृतक अनिल पांच भाई बहनों रजनेश, क्रांति, सुमिता व नन्हीं में सबसे बड़ा था। मृतक की मां नारायण श्री रो-रोकर बेहाल हो गई। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया तहरीर मिलने पर कारवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *