
*इससे पहले भी घट चुकी है घटना, पीडि़त ने कार्यवाही की मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्युत खम्बे में आ रहे करंट की चपेट में आने से दो भैसों की मौत हो गई। भैस मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम महरुपुरा सहजू निवासी सतीश चन्द्र पाल पुत्र इतवारी लाल ने याकूतगंज पुलिस को दी गई तहरीर में दर्शाया गया कि सोमवार सुबह १२ बजे वह अपने जानवरों को चराने जा रहा था, तभी रास्ते में मंदिर के पास लगे लोहे के खम्बे में करंट आ रहा था। जिसकी चपेट में आकर उनकी दो भैसों की मौत हो गई। जिससे उसे हजारों का नुकसान हुआ है। पीडि़ता ने बताया कि इससे पहले भी घटनायें घटित हो चुकी है, लेकिन विभागीय कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीडि़त ने तहरीर में दर्शाया कि वह गरीब है और बामुश्किल परिवार का भरण पोषण करता है। पीडि़त ने कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग की।