झारखंड के हजारीबाग जिले में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर साउंड सिस्टम लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई है. इस झड़प के दौरान उपद्रवियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी और सड़क पर आगजनी कर दी. घटना को लेकर क्षेत्र में पुलिस की तैनाती की गई है और चप्पे- चप्पे पर पुलिस की नजर है.
#WATCH | Jharkhand: On the incident of violence in Hazaribagh, Union Minister & BJP MP from Ranchi, Sanjay Seth says, "This is condemnable and painful. Government should be strict with such people. Violence breaks out during idol immersion after Saraswati Puja. Violence breaks… pic.twitter.com/mmFu9Y7v5d
— ANI (@ANI) February 26, 2025
हजारीबाग: हजारीबाग में महाशिवरात्रि के मौके पर दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई। जानकारी के मुताबिक इचाक प्रखंड अंतर्गत डुमरौन गांव में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की खबरें हैं। इस दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव और आगजनी हुई है।
कई लोग गंभीर रूप से जख्मी
इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उपद्रवियों ने तीन बाइक और एक कार को आग के हवाले कर दिया। साथ ही कुछ अन्य दोपहिया और तिपहिया वाहनों में भी तोड़फोड़ की। हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है।
वहीं, हजारीबाग की घटना पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बड़ा बयान देते हुए इस घटना के पीछे बांग्लादेशी घुसपैठियों का हाथ बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाएं और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के बाद अब शिवरात्रि पर ऐसी घटना घटी है.
क्या है पूरा मामला?
न्यूज एजेंसी आईएएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि डुमरौन स्थित सरकारी विद्यालय के गेट पर धार्मिक झंडा लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. दावा है कि करीब दो साल पहले विद्यालय में धार्मिक प्रतीक वाला गेट बना दिया था. इस पर ग्रामीणों का एक समूह लगातार आपत्ति जताता रहा है. इसे लेकर जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित कई अफसरों को कई बार ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
बुधवार को इसी गेट के पास एक समुदाय के लोग गाना बजाते हुए धार्मिक झंडा लगाने पहुंचे तो यहां पथराव शुरू हो गया. इसके बाद दोनों समुदाय में जमकर भिड़ंत हुई. पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों पक्षों को मौके से हटा दिया गया, लेकिन इस बीच तीन मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर देने से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.