फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। द्वि दिवसीय रथ यात्रा महामहोत्सव का आयोजन 6 व 7 जुलाई को होगा। 6 जुलाई को श्रीगुण्डिचा मार्जन सेवा द्वारा प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक नवयौवन दर्शन एवं श्रीराधारमण संकीर्तन रस वर्षा का आयोजन होगा। जिसमें किशोरी दास प्रवचन देगें। 7 जुलाई रविवार को रथयात्रा का शाम 4 बजे राधा श्याम शक्ति मंदिर लोहाई रोड से आयोजन होगा। कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व नगर पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल भाग लेगी। रथयात्रा लोहाई रोड से प्रारंभ होकर चौक, नेहरु रोड, घुमना, नितगंजा, स्टेट बैंक होती होती घमंडी कूंचा राधा माधव मंदिर पहुंचेगी। जहां भगवान जगन्नाथ का भात, कर्माबाई की खिचड़ी का प्रसाद वितरित होगा। कार्यक्रम की व्यवस्था राधा माधव संकीर्तन मण्डल देखेगी।
दो दिवसीय भगवान जगन्नाथ महोत्सव रथ यात्रा 6 व 7 जुलाई को
