महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नमामि गंगे एवं भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के जलज परियोजना अंतर्गत कमालगंज प्रखंड नगला खेम रैंगाई गांव के पंचायत भवन परिसर में गंगा प्रहरियों की चार दिवसीय प्राकृतिक साबुन निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। 20 महिलाओं को प्राकृतिक साबुन निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में हल्दी चन्दन, चावल के आटे और शहद, मुल्तानी मिट्टी, चुकंदर, उबटन, एलोवेरा, नीम, मसूर दाल आदि की साबुन बनाना सिखाया गया। प्रशिक्षण के समापन के बाद प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के जलज टीम से प्रोजेक्ट एसोसिएट 2 राखी चंद्रवंशी, सहायक समन्वयक स्वाति सिंह, सहायक समन्वयक शुभम कटियार, जलज क्षेत्रीय सहायक गौरव कुमार, मुख्य प्रशिक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण संपन्न कराया गया। प्रशिक्षण पर्यावरण संरक्षण तथा ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से दिया गया। प्राकृतिक संसाधनों का नुकसान किए बगैर हानिकारक रसायन रहित साबुन का निर्माण कर समाज को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सकता है और पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है। समापन सत्र में प्रशिक्षक संतोष कुमार द्वारा पैकिंग, मार्केटिंग तथा साबुन बनाने के सभी बातों को बारीकी से पुन: बताया तथा अपने आस-पास जागरूकता अभियान चलाने का निवेदन किया गया।