जौनपुर, समृद्धि न्यूज। थाना जलालपुर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर शनिवार को दो शातिर अंतर्जनपदीय ठगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 27,600 के जाली नोट, नकली पीली धातु (सोना) के बिस्किट व आभूषण, एक कलर प्रिंटर, सात कार्ड, दो मोबाइल फोन और एक लग्जरी XUV 700 गाड़ी बरामद की है। कार्रवाई मुखबिर खास की सूचना पर काकोरी नहर पुलिया के पास वाराणसी–आजमगढ़ हाईवे पर की गई। मौके से पुलिस ने अजय सिंह उर्फ पिंटू पुत्र लाल बिहारी सिंह निवासी इजरी थाना जलालपुर, जौनपुर और अरविंद सिंह पुत्र स्व. अलगू सिंह निवासी पटईल रत्नूपुर थाना चंदवक, जौनपुर को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वे लंबे समय से लोगों को रोज़गार, प्रॉपर्टी, सोना खरीद-फरोख्त और नोट दुगुना करने के नाम पर ठगते थे। वे नकली पीली धातु को असली सोना बताकर ऊँचे दाम पर बेचते और कलर प्रिंटर से जाली नोट छापते थे। इन अवैध कमाई से उन्होंने मकान और लग्जरी गाड़ी खरीदी थी।
अजय सिंह उर्फ पिंटू का आपराधिक इतिहास
मुख्य अभियुक्त अजय सिंह उर्फ पिंटू के खिलाफ जौनपुर और वाराणसी जिलों के विभिन्न थानों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें ठगी, धोखाधड़ी, जालसाजी और जाली नोट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
प्रमुख मुकदमे इस प्रकार हैं:
- मु0अ0सं0 537/18 धारा 406/419/420 आईपीसी थाना लाइन बाजार, जौनपुर
- मु0अ0सं0 273/18 थाना कोतवाली, जौनपुर
- मु0अ0सं0 245/18 थाना बड़ागांव, वाराणसी
- मु0अ0सं0 949/18 थाना लंका, वाराणसी
पुलिस का कहना है कि इन दोनों का नेटवर्क कई जिलों में फैला है, और अन्य साथियों की तलाश जारी है।
बरामदगी का पूरा विवरण
- तीन चूड़ी (पीली धातु)
- दो कंगन (पीली धातु)
- चार बिस्किट (पीली धातु)
- एक कलर प्रिंटर
- एक XUV 700 गाड़ी
- दो मोबाइल फोन
- 27,600 के जाली नोट
- सात कार्ड
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
संयुक्त कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे और स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रय राय के नेतृत्व में की गई। टीम में उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह, मो. शहनवाज, हेड कांस्टेबल हरि शंकर प्रजापति, चंदन सिंह, वीर बहादुर यादव, अमित राय, अखिलेश चौधरी आदि शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि ठगी व जाली नोट गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साथ ही जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
