ट्रक की टक्कर से दो की मौत, एक घायल

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीती रात सब्जी लेकर घर लौट रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। घबराये चालक ट्रक को करीब 500  मीटर तक भगा ले गया। बाइक फंसकर करीब 500  मीटर घिसटती चली गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव कुंइया बूट निवासी हरीश कुमार शाक्य उर्फ निराले, अजमतपुर निवासी महेंद्र प्रताप एक अन्य साथी के साथ सब्जी लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। रात करीब 9:30 बजे बाइक जैसे महावीर कोल्ड के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक संख्या यूपी 83टी/7103 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई। ट्रक तीनों बाइक सवारों को घसीटता हुआ करीब आधा किलोमीटर दूर तक ले गया। हादसे के बाद पीछे से लोगों को आता देख चालक ट्रक को खड़ा कर मौके से फरार हो गयाए बाइक ट्रक में फंसी रही। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं घायल महेेन्द्र प्रताप को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भिजवाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *