एसबीआई जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत लाभार्थी को दिये गये दो लाख

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। भारतीय स्टेट बैंक अमृतपुर में खाता संचालक श्यामा देवी उम्र 45 वर्ष निवासी ऊधरनपुर लीलापुर का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का एक बीमा चल रहा था। जिसका प्रति वर्ष 436 रुपये वह जमा करती थी, लेकिन 7 जनवरी 2025 को बीमारी के चलते उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई। इसके बाद श्यामा देवी के पति बृजेश ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक कुलदीप सिंह के पास पहुंचकर जब मृतक श्यामा देवी के बारे में सूचना दी, तो ग्राहक सेवा केंद्र संचालक कुलदीप ने भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक शुभम दीप वर्मा से मिलकर उपरोक्त घटना के बारे में बताया। इसके बाद जीवन ज्योति योजना का लाभ दिलवाने के लिए बृजेश के सारे दस्तावेजों के साथ 40 से 45 दिन कार्य दिवस में 2,00,000/- की धनराशि बृजेश को दिलवाई। जिससे मृतक श्यामा देवी के पति बृजेश और बच्चों ने काफी राहत महसूस की। शाखा प्रबन्धक ने बताया की भारतीय स्टेट बैंक में सभी खाताधारकों को किसी भी समस्या के लिए निराश होने की आवश्यकता नहीं है। इस मौके पर निशांत शर्मा, अर्पित प्रताप सिंह, अमित मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *