छिबरामऊ कन्नौज। राइस मिल में शुक्रवार की दोपहर काम करने के दौरान बोरो की छल्ली गिरने से दो पल्लेदारों की मौत हो गई एक घायल हो गया घटना को लेकर परिजन लापरवाही के आरोप लगाकर मिल में हंगामा कर रहे थे मौके पर पहुंची पुलिस मौजूद थी छिबरामऊ के नगला दिलू के सौ सैया रोड के एक राइस मिल में काम करने के दौरान धान के बोरों की छल्ली गिर पड़ी इसमें दबाकर छिबरामऊ कोतवाली के गांव वहबलपुर के रहने वाले बृजेश पुत्र मानसिंह कठेरिया मां काशीराम कॉलोनी निवासी राजेंद्र पुत्र बाबू नागर मौत हो गई वहीं बरेली के भोजीपुरा के रहने वाले वृद्धि पाल पुत्र नन्हे लाल गिहार घायल हो गए घायल को इलाज के लिए सौ सैया अस्पताल भर्ती कराया गया घटना की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए हादसे के पीछे लापरवाही के आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया वही पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को समझा कर हंगामा को शांति कराया वहीं घटना को लेकर आरोप लगा रहे हैं